Delhi Liquor Scam: कोर्ट ने BRS नेता कविता की ED हिरासत 26 मार्च तक बढ़ाई

Delhi Liquor Scam: दैनिक बिहार पत्रिका डिजिटल, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने शनिवार को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला (Delhi Liquor Scam) मामले में आरोपी भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता (K Kavitha) की हिरासत 26 मार्च तक बढ़ा दी।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कविता की हिरासत पांच दिन बढ़ाने का अनुरोध किया था। ED ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ‘साउथ ग्रुप’ का हिस्सा थी, जिसने 2021-22 के लिए अब रद्द हो चुकी आबकारी नीति के तहत लाभ के बदले में दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी।

मामले की सुनवाई के दौरान ED ने कहा कि कविता का सामना चार लोगों के बयानों और उनके (कविता) फोन से निकाले गए डेटा की फोरेंसिक रिपोर्ट से कराया गया। जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि हैदराबाद में कविता के करीबी रिश्तेदार के घर पर छापेमारी की जा रही है।

BRS नेता के वकील ने अदालत में जमानत याचिका दायर की। भारत राष्ट्र समिति (BRS) की विधान परिषद सदस्य 46 साल की कविता को हैदराबाद में बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से ED ने 15 मार्च को गिरफ्तार किया था।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028928
Users Today : 10
Users Yesterday : 31