Khagaria News: बहियार से देसी शराब बरामद, कई लोगों को नामित कर केस दर्ज

Khagaria News, इरशाद अली/दैनिक बिहार पत्रिका डिजिटल, खगड़िया: गोगरी थानाक्षेत्र अंतर्गत उसरी बहियार से पुलिस द्वारा दस लीटर देसी शराब को बरामद किया है,जबकि लगभग पांच सौ लीटर अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट कर दिया गया है। इस मामले में एसआई मनीष कुमार ने कहा है कि जब वे गस्ती कर रहे थे तो उसी समय उसरी बहियार के एक मक्का खेत में कुछ लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे।

शक होने पर जब उक्त स्थल पर गए तो पता चला कि वे लोग देसी शराब बना रहे थे। वहां पहले से एक प्लास्टिक के गैलन में दस लीटर देसी शराब और लगभग पांच सौ लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब था।अर्धनिर्मित देसी शराब को वही विनष्ट कर दिया गया,जबकि देसी शराब को बरामद कर लिया गया।

मौके पर कुछ बर्तन भी थे,जिसे बरामद कर लिया गया।उक्त मामले में पुलिस को देखते ही भागने वाले उसरी निवासी अंगद यादव,चंदन यादव, रणवीर यादव,अमित यादव,पिंटू यादव आदि पर केस दर्ज कर लिया गया है।इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शराबबंदी चल रहा है।बावजूद इसके जो भी शराब पियेंगे या शराब की तस्करी करेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जा सकता है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028942
Users Today : 24
Users Yesterday : 31