हिन्दू नव वर्ष में कलश स्थापन 09 अप्रैल और अष्टमी 16 अप्रैल को – अचार्य दिव्यांश दूबे (काशी)
रिपोर्ट: ANA/Arvind Verma
खगड़िया। अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के प्रवक्ता ज्योतिषी आचार्य दिव्यांश दूबे (ठंठन गोपाल जी महाराज (काशी) ने मीडिया से कहा नव वर्ष सवत् 2081 काल नामक संवत्सर 9 अप्रैल 2024 दिन मंगल वार से प्रारम्भ होगा ।
इस दिन से वसन्तोत्सव भी प्रारम्भ होता है हिन्दू नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है । इस वर्ष का राजा मंगल एवं मंत्री शनी है । आगे उन्होंने कहा कलश स्थापन मुहूर्त 9 अप्रैल 20 24 मंगलवार को अभिजित मुहुर्त दिन में 11 बजकर 34 मिनट से प्रारम्भ होकर 12 बजकर 24 मिनट तक है , अमृत काल एवं सर्वार्थ सिद्धि योग प्रातः 8 वजकर 40 मिनट से प्रारम्भ होगा ।
बसन्त पंचमी आगामी 13 अप्रैल दिन शनिवार को और अष्टमी 16 अप्रैल एवं नवमी 17 अप्रैल को होगा । सनद रहे, आचार्य दिव्यांश दूबे इन दिनों महाराष्ट्र में कृष्णा ज्योतिष परामर्श केन्द्र में लोगों को परामर्श दे रहे हैं।