Israel Attack On Rafah: इजरायल ने राफा में आसमान से ऐसा क्या गिराया, घबराए कई देश

Israel Attack On Rafah: इजरायल की सेना की तरफ से राफा में आसमान से पर्चियां गिराई गई। राफा गाजा का वो आखिरी इलाका है जहां इजरायल के पहुंचते ही पूरा का पूरा हमास खत्म हो जाएगा। राफा पर कब्जे का मतलब है कि पूरी की पूरी गाजा पट्टी पर इजरायल का कब्जा हो जाएगा।

मिस्र से लगता राफा वो इलाका है जहां से सभी मुस्लिम देश फिलिस्तीनियों को मदद पहुंचा रहे हैं। गाजा में जितने भी फिलिस्तीनी रहते थे वे अब राफा में सिमट कर रह गए हैं। लेकिन दुनिया के विरोध के बावजूद इजरायल अब राफा में घुस गया है। राफा में घुसते ही इजरायल की सेना ने आसमान से हजारों पर्चियां गिरानी शुरू कर दी। राफा में गिराई गई पर्चियों में लिखा है कि आपकी जान खतरे में है। तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाइए। पर्चियों में ये भी लिखा है कि अगर आप राफा को नहीं छोड़ेंगे तो अंजाम बहुत बुरा होगा।

पर्चियां गिराते ही राफा में इजरायल ने ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए। हमास के आखिरी गढ़ में इजरायल ने अपने झंडे फहरा दिए हैं। अमेरिका और इजराइल के अन्य प्रमुख सहयोगी देश रफह पर हमले का विरोध कर रहे हैं। इस शहर में लगभग 14 लाख फलस्तीनी शरण लिए हुए हैं, जो गाजा की आधी से अधिक आबादी के बराबर है।

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि यह प्रस्ताव इजराइल की आवश्यक मांगों से बहुत दूर था, लेकिन फिर भी वह संघर्ष विराम समझौते पर बातचीत जारी रखने के लिए वार्ताकारों को भेजेगा। हमास ने घोषणा की कि उसने मिस्र और कतर के संघर्ष विराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, लेकिन इजराइल ने कहा कि वह प्रस्ताव का अध्ययन कर रहा है।

इस वजह से यह निश्चित नहीं है कि गाजा में सात महीने से चल रहे युद्ध को रोकने के लिए कोई समझौता हुआ है या नहीं। आगे और भी रक्तपात की आशंका को रोकने के लिए समझौता आशा की पहली किरण था। कुछ घंटे पहले ही इजराइल ने लगभग 1,00,000 फलस्तीनियों को दक्षिणी गाजा शहर रफह को खाली करने का आदेश दिया था।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028959
Users Today : 41
Users Yesterday : 31