मुंबई। मुंबई के बीएमसी मुख्यालय, हिंदुआ कॉलेज और 50 से ज्यादा अस्पतालों को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। ईमेल भेजने वाले ने दावा किया है कि अस्पतालों में बिस्तरों के नीचे और बाथरूम में बम लगाए गए हैं। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए सभी जगहों की जांच की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। वहीं अब धमकी भरे मेल भेजने वालों की जानकारी निकाली जा रही है। इससे पहले अप्रैल में भी एयरपोर्ट्स पर बम धमाकों की धमकी मिल चुकी है।
VPN का इस्तेमाल कर भेजा ईमेल
मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल, रहेजा हॉस्पिटल, सेवन हिल हॉस्पिटल, कोहिनूर हॉस्पिटल, केईएम हॉस्पिटल, जेजे हॉस्पिटल, सेंट जॉर्ज और अन्य हॉस्पिटल को बम की धमकी वाला ईमेल मिला। धमकी भरे ईमेल भेजने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल किया गया है। ये ईमेल Beeble.com नाम की एक वेबसाइट से भेजे गए थे। थ्रेट ईमेल मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची बम स्क्वाड और पुलिस की टीमों ने अस्पतालों में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
इसके अलावा मुंबई के बीएमसी मुख्यालय को एक धमकी भरा ईमेल मिला है। जिसमें मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बीएमसी मुख्यालय की जांच के दौरान भी पुलिस को कुछ संदिग्ध नहीं मिला। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
मेल में क्या लिखा था
पुलिस ने बताया कि, ईमेल भेजने वाले ने दावा किया है कि अस्पतालों में बिस्तरों के नीचे और बाथरूम में बम लगाए गए हैं। जिनमें कुछ देर में ब्लास्ट होगा। मेल भेजने वाले की पहचान और धमकी का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।
कॉलेज में भी आया धमकी भरा ईमेल
अस्पतालों के अलावा मुंबई के हिंदुजा कॉलेज ऑफ कॉमर्स में भी धमकी भरा ईमेल भेजा गया। जिसमें कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और बॉम्ब स्कॉड के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। मुंबई की वीपी रोड पुलिस स्टेशन इस मामले की जांच कर रही है।
देशभर के 41 हवाई अड्डों को उड़ाने की धमकी
एक दिन पहले ही चेन्नई, पटना और जयपुर समेत 41 हवाई अड्डों को भी इसी तरह की धमकियां मिलीं। जिससे सुरक्षा अधिकारियों को इमरजेंसी प्रोटोकॉल फॉलो करना पड़ा। घंटों चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी एयरपोर्ट पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हवाईअड्डों को मिले ईमेल में एक जैसा मैजेस लिखा था- “हैलो, एयरपोर्ट में बम छिपे हुए हैं। बम जल्द ही फट जाएंगे। आप सभी मर जाएंगे।”