Breaking News: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, 2 जवान घायल

Breaking News, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। हादीपोरा इलाके में मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। जबकि, स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सुबह उन्हें आतंकियों के यहां मौजूद होने की सूचना मिली थी और इसके चलते ही इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था।

हादीपोरा इलाके में हुई मुठभेड़

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह बारामूला जिले के हादीपोरा सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों मार गिराया। लेकिन, अभी तक मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं हो सकी है।

बांदीपोरा में मारा गया था एक आतंकी

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सोमवार (17 जून) को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। जिसकी पहचान उमर लोन के रूप में हुई है, जो लश्कर-ए-तैयबा संगठन का आतंकवादी था और वर्ष 2018 से सक्रिय था। जानकारी के मुताबिक, अरागाम इलाके के गुरिहाजन में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया था। रविवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। ड्रोन के जरिए इलाके में आतंकी के शव का पता चला। आतंकी के हाथ में एम4 राइफल भी देखी गई।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028928
Users Today : 10
Users Yesterday : 31