Khagaria News: भगवती मंदिर से दिनदहाड़े एक लाख रुपए मूल्य के जेवरात की चोरी

Khagaria News, खगड़िया जिले के मानसी बाजार स्थित भगवती मंदिर से सोमवार को दिनदहाड़े लगभग एक लाख रुपए मूल्य के जेवरात की चोर ने चोरी कर ली। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मंदिर की पुजारिन इंदु देवी ने बताया कि पूजा के बहाने एक युवक मंदिर आया।

कूलर के पास खड़े देखने पर जब पूछा तो बताया कि उसकी मां भी मंदिर आ रही है। इसी बीच वह कुछ देर के लिए बाहर आ गई थी। मौका देख चोर ने भगवती मूर्ति से झुमका, नथ व मनटीका की चोरी कर फरार हो गया। आशंका पर जब पुनः मंदिर लौटी तो वह वहां से निकल चुका था।

मूर्ति पर नजर पड़ने पर नथ, झुमका व मनटीका नहीं था। वहीं मजबूत धागा में बंधे रहने के कारण गले से चेन नहीं ले सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की तहकीकात की। इधर थानाध्यक्ष शुभम कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रहीं है। जल्द शिनाख्त कर गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028918
Users Today : 31
Users Yesterday : 49