दैनिक बिहार पत्रिका, अररिया। जिले के जोगबनी थाना के अंतर्गत रामगंज वार्ड संख्या-8 में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत । वही, मृतका रामगंज निवासी सुनील साह की 20 साल की पत्नी दुलारी देवी बताई जा रही है।वही, इस घटना की सूचना मृत विवाहिता के मायके वालों व स्थानीय लोगों ने जोगबनी थाना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जोगबनी थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है, जहां शव का पोस्टमार्टम करा के मृतका के मायके वालों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है।
मृत विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं। वही, इस मामले को लेकर जोगबनी थाना अध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के 4 से 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
घटना को लेकर जानकारी देते हुए मृत विवाहित दुलारी देवी की बहन किरण देवी और जीजा प्रमोद साह ने बताया कि 2 साल पहले उनकी साली की शादी जोगबनी थाना क्षेत्र के रामगंज वार्ड संख्या-8 निवासी सुखानु साह के बेटे सुनील साह से हुई थी, शादी के समय दुलारी के पिता ने अपने दामाद को उपहार स्वरूप 55 हजार रुपए नगद देने की बात कही थी।