New Criminal Laws : नए कानून लागू करने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बयान, अब पट्टी बांधकर नहीं, आंख खोलकर होगा न्याय

New Criminal Laws, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मध्यप्रदेश विधानसभा भवन के समिति कक्ष में कहा कि एक जुलाई का दिन देश के लिए महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक है। जब अंग्रेजों के समय से चले आ रहे तीन कानूनों को बदलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई व्यवस्था का क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया है। नई कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद की ओर से पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है।

MP में परिवहन के क्षेत्र में बदलाव किए

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से प्रदेश में परिवहन के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। प्रदेश के अंतर्राज्यीय परिवहन नाकों पर ‘‘गुजरात पैटर्न” पर चैक-पोस्ट संबंधी नई व्यवस्था लागू की जा रही है। सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा भवन के समिति कक्ष में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में यह बात कही।

देश में न्याय व्यवस्था स्थापित की : सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में भारतीय न्याय पद्धति और अवधारणा तथा पंच परमेश्वर की परंपरा के आधार पर न्याय व्यवस्था स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी बधाई के पात्र हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लगभग 400 घंटे के परिश्रम व विभिन्न बैठकों तथा व्यापक विचार-विमर्श के बाद नए कानूनों के प्रारूपों को अंतिम रूप प्रदान किया है।

दंड संहिता को न्याय संहिता कहा जाएगा : सीएम

सीएम ने कहा कि अब भारतीय दंड संहिता को हमारी न्याय परंपरा से जोड़ते हुए न्याय संहिता कहा जाएगा। अंग्रेज तो दंड देने के अधिकारी थे, लेकिन अब हमारी व्यवस्था न्याय की परम्परा को स्थापित करेगी। इसमें आंख पर पट्टी बांधकर नहीं, अपितु आंख खोलकर न्याय होगा। इस बीच राज्य में नई कानून प्रक्रिया के तहत प्राथमिकी दर्ज होना प्रारंभ हो गया है। राज्य की राजधानी भोपाल के अलावा ग्वालियर और अन्य शहरों में नयी प्रक्रिया के तहत प्राथमिकी दर्ज होना प्रारंभ हो गया है। वहीं विभिन्न पुलिस थानों और पुलिस इकाइयों में नई व्यवस्था के बारे में भी अधिकारियों और कर्मचारियों को बताया जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष तोमर स्वयं भरेंगे अपना टैक्स

इधर, मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने आज विधानसभा में कहा कि वे अपना इनकम टैक्स स्वयं भरेंगे। शून्यकाल के दौरान तोमर ने कहा कि वे विधानसभा अध्यक्ष होने के नाते अपना आयकर स्वयं भरेंगे और इसका बोझ विधानसभा पर नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी फैसला किया है कि सभी मंत्री अपना आयकर स्वयं भरेंगे।

इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और विधानसभा उपाध्यक्ष भी अब से अपना आयकर स्वयं भरेंगे। दरअसल, राज्य में पिछले लगभग 5 दशक से मंत्रिपरिषद् का आयकर सरकार भरती आ रही थी।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028926
Users Today : 8
Users Yesterday : 31