दैनिक बिहार पत्रिका/छपरा: बिहार की लगभग सभी नदियों में उफान आ गया है। जिसके कारण निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने से हालात बिगड़ने लगे हैं। छपरा में जहां जयप्रभा सेतु का एप्रोच रोड बाढ़ के पानी में बह गया है, जिससे बिहार-यूपी के बीच संपर्क भंग हो गया है । जयप्रभा सेतु का एप्रोच रोड बह जाने के कारण बिहार और यूपी का संपर्क टूट गया है।
छपरा-गाजीपुर एनएच-19 स्थित जयप्रभा सेतु के मांझी चेक पोस्ट से आगे सिताब दियारा जाने वाले मार्ग के समीप पुल का एप्रोच रोड पानी के दबाव के कारण बह गया है। जिसके कारण इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। वही बिहार और यूपी का संपर्क भी टूट गया है। जिसके कारण एक दूसरे प्रदेश के लोग फंसे हुए हैं।
इस नेशनल हाईवे से प्रतिदिन हजारों लोग सड़क मार्ग से यूपी और बिहार में आवागमन करते हैं। पुल के एप्रोच रोड के बहाने के बाद सभी लोग फंसे हुए हैं।
वही इस एप्रोच रोड के टूट कर बह जाने के कारण मवेशी पलकों और इस क्षेत्र के लोगों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि माझी से सटे होने के कारण सिताब दियारा तक के गांव के लोग दैनिक चीजों के लिए भी मांझी आया जाया करते हैं। बाढ़ के दौरान मवेशी पालकों के लिए यह रोड ही सहारा बनता है, जिस पर वे मवेशी बांधकर शरण लेते हैं।
रिपोर्ट: पीयूष तिवारी, दैनिक बिहार पत्रिका