Bihar News: अवैध ऑनलाइन गतिविधि, कैंटीन संचालक पर छापेमारी, अलॉटमेंट रद्द

Bihar_News_दैनिक बिहार पत्रिका/ बांका। जांच के दौरान, कैंटीन संचालक ने बताया कि वह फोटोकॉपी और संबंधित सेवाएं प्रदान कर रहा था, जबकि उसे प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा केवल कैंटीन संचालन के लिए यह स्थल आवंटित किया गया था। हालांकि, छापेमारी में कंप्यूटर या प्रिंटर जैसी कोई भी तकनीकी उपकरण वहां नहीं पाए गए। संचालक ने बताया कि उसने एक दिन पूर्व ही सभी उपकरण वहां से हटा लिए थे।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए धर्मवीर कुमार का कैंटीन संचालन का अलॉटमेंट रद्द कर दिया है।एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में, जिला पदाधिकारी बांका के निर्देश पर अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण) और जिला आईटी प्रबंधक ने संयुक्त रूप से पुलिस अधिकारियों के साथ प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय स्थित कैंटीन रूम में छापेमारी की। यह कदम तब उठाया गया जब दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से यह जानकारी मिली कि धर्मवीर कुमार नामक व्यक्ति कैंटीन से अवैध रूप से ऑनलाइन कार्य कर रहा है।

पुलिस ने धर्मवीर कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और प्रखंड विकास पदाधिकारी से यह स्पष्टीकरण मांगा है कि उनके परिसर में अवैध गतिविधि क्यों चल रही थी और इसे समय रहते रोका क्यों नहीं गया। जिला पदाधिकारी बांका के इस त्वरित और सख्त कदम से स्पष्ट है कि वह इस तरह के अवैध कृत्यों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने में संकोच नहीं करते। मामले की पूरी जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: कुमार चंदन, दैनिक बिहार पत्रिका 

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028918
Users Today : 31
Users Yesterday : 49