Bihar Breaking News: सरकारी स्कूलों में छठ में सिर्फ तीन दिन की छुट्टी,शिक्षक संघ ने जताया विरोध

शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने की अवकाश तालिका में संशोधन की मांग

Bihar Breaking News_दैनिक बिहार पत्रिका/छपरा । बिहार शिक्षा विभाग की तरफ से जारी इस साल के अवकाश तालिका के अनुसार छठ के खरना के दिन भी विद्यालय खुले रहेंगे। वहीं, दिपावाली पर केवल एक दिन की छुट्टी स्कूलों में दी गई है। इससे शिक्षकों में काफी आक्रोश है। इसी क्रम में परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ ने मांग की है कि सरकार को इस आदेश को वापस लेना चाहिए।

शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा इस वर्ष अवकाश में कटौती को लेकर शिक्षक परेशान है। विद्यालयों में 31 अक्टूबर को दीपावली में मात्र एक दिन की ही छुट्टी दी गई है। बाहरी राज्य के हजारों शिक्षक या दूर दराज क्षेत्र में कार्यरत वैसे शिक्षक जो अपने घर से अत्यधिक दूरी पर पोस्टेड हैं । वह अपने घर परिवार के साथ दीपावली का त्योहार नहीं मना पाएंगे, क्योंकि मात्र एक दिन में सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर आना जाना संभव नहीं है। इस बात से शिक्षकों में मायूसी का माहौल है ।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से वर्ष 2023 तक हमेशा दीपावली से छठ तक छुट्टी रहती थी, जबकि इस वर्ष 2024 में पहली बार दीपावली से छठ तक कि लगातार छुट्टी नहीं दी गयी है। अवकाश तालिका निर्माण में अदूरदर्शिता के कारण ही नहाय खाय और खरना जैसे अवसर पर विद्यालय खुला रखना व छुट्टी नहीं देना निंदनीय है।शिक्षक नेता ने शिक्षा विभाग और सरकार से मांग किया कि अविलंब अवकाश तालिका में संशोधन करके पूर्व के वर्षों के भांति ही दीपावली से लेकर छठ तक अवकाश की घोषणा करें। जिससे सभी शिक्षक त्योहार को अपने परिवार के साथ मना सके।

इस मौके पर संजय यादव,विनोद राय, हवलदार मांझी,निजाम अहमद, पंकज प्रकाश,पीयूष तिवारी,संतोष सिंह,श्यामबाबु सिंह,सुमन कुशवाहा, अनिल दास,स्वामीनाथन राय,एहसान अंसारी, मंटू कुमार मिश्रा, विनायक यादव,शौकत अली,जयप्रकाश तिवारी,मंटू सिंह,ललन राय,उमेश राय सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

1 thought on “Bihar Breaking News: सरकारी स्कूलों में छठ में सिर्फ तीन दिन की छुट्टी,शिक्षक संघ ने जताया विरोध”

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028918
Users Today : 31
Users Yesterday : 49