Bihar News: डकैती मामले की जांच करने पहुंचे एसपी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Bihar News_दैनिक बिहार पत्रिका/प्रतिनिधि_छपरा। जिले के कोपा थानान्तर्गत बसडिला गांव में बीते 27 अक्टूबर की देर रात्रि एक दर्जन से अधिक की संख्या में पहुंचे हथियारबंद डकैतों ने घर वालों को बंधक बनाकर लाखों रुपए का डाका डाला था। इस मामले की जांच के क्रम में सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष घटना स्थल पर पहुंचे जहां घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद उनके द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को शीघ्र ही कार्रवाई करते हुए डकैतों की गिरफ्तारी एवं माल की बरामदगी का दिशा-निर्देश दिया।

बता दें कि बीते 27 अक्टूबर की देर रात्रि एक दर्जन से अधिक डकैतों के द्वारा कोपा थाना अंतर्गत बसडिला गांव निवासी भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मनोज पांडे के घर पर जमकर उत्पाद मचाया। डकैतों ने घर में रखे सभी अलमीरा को खंगाल और उसमें से लाखों रुपए मूल्य के गहने सहित नकद दो लाख रुपया लूट लिया। डकैत इतने निडर थे कि नकद रुपए को आंगन में बैठ कर आराम से गिन भी रहे थे।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028917
Users Today : 30
Users Yesterday : 49