Bihar News: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का उद्घाटन 13 नवंबर को 14 दिसंबर तक चलेगा

Bihar News_दैनिक बिहार पत्रिका/प्रतिनिधि_छपरा। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2024 का उद्घाटन 13 नवंबर को प्रस्तावित है। यह मेला 14 दिसंबर तक चलेगा। इस मेले के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी द्वारा 14 अलग-अलग कोषांगों का गठन किया गया है। मेला से संबंधित कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अमन समीर ने विभिन्न कोषांगों के वरीय अफसरों के साथ बैठक की।

बताया गया कि पर्यटन विभाग द्वारा अंतर विभागीय बैठक के बाद मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए विभिन्न विभागों के लिए तिथियां का निर्धारण कर दिया गया है। 32 दिन के मेले में छह दिन पर्यटन विभाग द्वारा, 12 दिन कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा, 11 दिन जिला प्रशासन सारण द्वारा, दो दिन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा और एक दिन अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। पर्यटन विभाग के सौजन्य से 13, 16, 17, 24 नवंबर व 13 व 14 दिसंबर को प्रस्तुति दी जाएगी। कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य से 14, 22, 23, 27, 30 नवंबर, 1,4, 5,7,8,11 व 12 दिसंबर को प्रस्तुति दी जायेगी। 28 व 29 नवंबर को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से प्रस्तुति होगी।

18 नवंबर को अपराध अनुसंधान विभाग के सौजन्य से प्रस्तुति होगी। शेष तिथियों को जिला प्रशासन सारण के सौजन्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। मेले के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के स्तर से किए जाने वाले कार्यों की निविदा का निष्पादन हो चुका है और संबंधित एजेंसी अपना कार्य शुरू कर चुकी है। जिलाधिकारी ने इस मेल में पुस्तक मेला व साहित्यकारों की गोष्ठी का आयोजन के लिए भी पहल सुनिश्चित करने को कहा। महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों के माध्यम से परिचर्चा का भी आयोजन कराया जाएगा।

गंगा आरती का आयोजन भव्य स्वरूप में किया जाएगा इसके लिए भी पहल की जा रही है। पेंटिंग, क्विज प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन कराया जाएगा। सभी कार्यों के लिए अलग-अलग पदाधिकारी को जिम्मेवारी दी गई है। सभी संबंधित पदाधिकारी को योजनाबद्ध ढंग से कार्यों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल,बंदोबस्त पदाधिकारी संजय कुमार,अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर सहित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028913
Users Today : 26
Users Yesterday : 49