उद्घाटन कार्यक्रम में बॉलीवुड गायकों की टीम देगी प्रस्तुति
Bihar News_दैनिक बिहार पत्रिका / छपरा। विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का शुभारंभ कल से होगा। यह मेला 14 दिसबंर तक मेला चलेगा। मेले का उद्घाटन दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा करेंगे। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य के तीन मंत्री,जिले के प्रभारी मंत्री,दो सांसद,सभी विधायक,विधान पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इस बार मेले में कई अहम तैयारियां की गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार सोनपुर मेले को भव्य बनाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से कई तैयारियां की गई हैं। इस बार मेले का सबसे अहम बात यह है कि पर्यटन विभाग ने सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज का निर्माण कराया है। पटना से सोनपुर जाने के लिए विशेष टूर पैकेज भी उपलब्ध कराए गए हैं।
इसके साथ ही मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक पंडाल बनाया गया है, जहां पूरे मेला अवधि के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं पर्यटक विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह मेले के तैयारियों पर नजर रख रहे हैं।
मेले के परिसर में सांस्कृतिक पंडाल में अस्थायी रुप से सूचना केंद्र भी बनाया गया है। मेले में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटक गाइड की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। पर्यटक गाइड पर्यटकों को मेले की सारी जानकारी देंगे। जिससे अगर आप पहली बार भी मेले में आ रहे हैं तो आपको घुमने में आसानी होगी।
प्राप्त जानकारी अनुसार मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में बॉलीवुड गायकों की टीम प्रस्तुति देगी। मेले में आने वाले देसी-विदेशी सैलानियों को आकर्षित करने के लिए भी कई महत्वपूर्ण इवेंट करवाए जाएंगे। उनके ठहरने के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस भव्य और आकर्षक स्विस कॉटेज का निर्माण कराया गया है।
उद्घाटन के मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, उद्योग-सह-पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा,विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग सह-प्रभारी मंत्री, सारण सुमित कुमार सिंह, सांसद राजीव प्रताप रूडी व सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल होंगे।
विधायक डॉ० रामानुज प्रसाद, श्रीकांत यादव, सत्येन्द्र यादव, जनक सिंह, जितेन्द्र कुमार राय, केदार नाथ सिंह, डॉ० सी०एन० गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू, छोटेलाल राय, विधान पार्षद डॉ० विरेन्द्र नारायण यादव, ई० सच्चिदानन्द राय,आफाक अहमद उपस्थित रहेंगे।
बता दे कि सोनपुर मेला एशिया के सबसे बड़े पशु मेलों में से एक है, जो बिहार के सारण और वैशाली ज़िले की सीमा पर अवस्थित सोनपुर में दो नदियों, गंगा और गंडक के संगम पर आयोजित किया जाता है।
इस मेले को ‘हरिहर क्षेत्र मेला’के नाम से भी जाना जाता है जबकि स्थानीय लोग इसे ‘छत्तर मेला’कहते हैं। हिंदू भक्त गंगा और गंडक नदी में पवित्र डुबकी लगाने के लिए क्षेत्र में आते हैं और हरिहर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं। इस मेले की खासियत यह है कि यहां सूई से लेकर हाथी तक की खरीदारी की जा सकती है।