पहली से दसवीं क्लास में 80% से अधिक शिक्षक हुए उत्तीर्ण
दैनिक बिहार पत्रिका, पटना। सक्षमता परीक्षा 2.0 का रिजल्ट शनिवार को दोपहर 12.30 बजे जारी किया गया। 23 से 26 अगस्त के बीच आयोजित हुई परीक्षा में 85 हजार नियोजित शिक्षक शामिल हुए थे। परीक्षा के बाद परिणाम के लिए चल रहा शिक्षको का इंतजार शनिवार को खत्म हुआ जब बिहार बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया।नियोजित शिक्षक अब आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर सक्षमता परीक्षा 2.0 का पूरा परिणाम देख सकते हैं।
गौरतलब है कि सक्षमता परीक्षा 2.0 में अलग-अलग कक्षाओं के लिए सात श्रेणियों में कुल 59 विषयों की परीक्षा हुई थी। परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं थी। सक्षमता परीक्षा 2.0 के तहत पहली से पांचवीं में एक विषय, छठी से आठवीं तक 8 विषयों की परीक्षा हुई थी।
इस परीक्षा में कक्षा 1 से 5 में 81.45 %, 6 से 8 में 81.41%, 9 से 10 में 84.20% और 11 से 12 में 71.4 % शिक्षक पास हुए है। 80 हजार 713 शिक्षक इस परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें 65 हजार 716 पास हुए हैं। परीक्षा में पास शिक्षकों का प्रतिशत 81.42 है।
सक्षमता परीक्षा 3 के लिए 26 से 31 दिसंबर के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसका विज्ञापन 25 नवंबर को जारी किया जाएगा।