रेलवे सिग्नल वायर चोरी का मामला पहुंचा थाना

बिहार पत्रिका डिजिटल,अमित कुमार झा,Railway signal wire theft case reached the police station भागलपुर (Bhagalpur)। मंदारहिल रेलखंड पर अवस्थित धौनी रेलवे स्टेशन के समीप अज्ञात चोरों द्वारा रेलवे सिग्नल के वायर को क्षतिग्रस्त करते हुए वायर चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इधर, इस मामले को लेकर उप- निरीक्षक केबल भागलपुर पूर्णेन्दु कुमार ने रजौन थाना में मामले को लेकर आवेदन दिया है।

आवेदन में उन्होंने कहा है कि धौनी रेलवे स्टेशन के समीप 26/4-5 एवं 26/3-4 किलोमीटर के बीच अज्ञात चोरों द्वारा रेलवे के सिग्नल वायर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है और साथ ही वायर की भी चोरी कर ली गई है। इधर रजौन पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028949
Users Today : 31
Users Yesterday : 31