बिहार पत्रिका डिजिटल, Bihar Breaking News: बिहार के किशनगंज में एक और पुल धंसा , किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत NH 327 E पर मेची नदी पर गोरी के पास बन रहे पुल का पाया धंसा,पुल का निर्माण जीआर इंफा ने किया था। किशनगंज के गलगलिया से अररिया के बीच सड़क का चौड़ीकरण हो रहा है, इस छह स्पेन के पुल के बीच के पाए के धंसने से लोग चिंतित। इन दिनों बिहार में कुल कितना आवास हो गया है।
अगुवानी सुल्तानगंज पुल का मामला तक खुलासा नहीं हो पाया लेकिन एक और फूल दसवीं का खबर सामने आया जहां पर किशनगंज के निर्माण खोल दें उसके बाद लोगों में काफी ज्यादा वह का मुगल बन चुका है। इसको लेकर राजनीतिक भी चर्चा शुरू हो गए हैं।
आखिर का इंजीनियर की एवं ठेकेदारों की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है कि सवाल उठ रहे हैं। अब जांच के बाद ही इसका खुलासा होगा। फिलहाल इस मामले में बड़े अधिकारी को जांच का निर्देश दिया गया है