188 करोड़ की लागत से बना मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का किया उद्घाटन

गया ।गया जी मे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के द्वारा 188 करोड़ की लागत से बने सुपर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया गया है।जिसकी आधारशिला पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एवं पूर्व सांसद हरी मांझी ने भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश पर गया जी और झारखंड और आस पास के लोगों के लिए रखी थी जिसका पुरी तरह से विधिवत उद्घाटन किया गया केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे,ऊप मुख्यमंत्री के मोजुदगी में किया गया है।इस मौके पर गया जिला अधिकारी डा एस त्याग राजन द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को मेमेटो देकर स्वागत किया गया है।

इस मौके पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि डायनमिक स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे,आज गया मे आकर अनुग्रह नारायण कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने का मोका मिला है आज जो बिल्डिंग समपरित कि गयी है।इससे बनने के लिए दुरगामी सोच है।गया के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अलावा भी कयी गिया है ‌। बिहार के अलावा पुरे आस पास के राज्यो के लोग पटना के आइजी आइएमस मे अपने आंख का बनाने के लिए आएगे,पाच सो पाच करोड लागत से बननकर स्वास्थ्य सेवा केन्द्र शुरू किया गया है।आगे बिहार के स्वास्थ्य विभाग को 83500 करोड़ स्वास्थ्य मंत्री को भेजवा दिया है। मेडिकल स्टुडेंट को अब क्लास रुप से ओपरेशन के अपने क्लास रुम से देख सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम एस दिल्ली आपके गया मे लेकर आ गये,एन एर आइ हो गा,जो मशीन आपके यहा लगी है वही मशीन दिल्ली मे लगी हुई है। बिहार बदल रहा है मै भी पटना का ही हु,कभी सोचा था की झंझारपुर,सिवान, बक्सर आदी जिलो मे मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है दो सौ पचास करोड़ की लागत से, वही राजद पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ सालो हम सडक के निचे सडक हमारे उपर देखा करते थे,कही भी नेशनल हाईवे और फोर लेन का जाल को नही देखा था की नही,बदलता बिहार देखने को मिल रहा है नही,लोगो से पुछा कि फिर आप लोगों को *मुरेठा वाले लोग नही चाहिए*, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नितीश कुमार लम्बी छलांग लगा रहा है।1983 मे पहली बार विधायक बना था,बिमारु राज्य में बिहार का नाम आता था अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री के साथ अग्रणी राज्य बने हैं। विकसित भारत में आगे ले जाना है। इस बिच एक साप भगवान भोले का आशीर्वाद मिल गया, जनसंख्या मेरे लिए अवसर है। स्वास्थ्य के क्षेत्र भारत वह कामकरके दिखा रहा है वह कोई नही दिखा रहा है। गर्भावस्था से शुरु से अंत तक स्वास्थ्य कर्मी उस गर्भावस्था का पुरा ध्यान स्वास्थ्य विभाग रखती है।मदर चाइल्ड ट्रेकिंग रखती है हमारी आशा वर्कर,93.23% वैक्सीन का प्रतिशत है। आदिवासी एवं जंगल में भी स्वास्थ्य विभाग करता है। प्रधानमंत्री डबल डोज लगागर भारत को बचाया है। आयुष्मान भारत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि युनवरसल हेल्थ के बारे में कहे तो 40% भारत के आजादी के लोग के गंभीर बिमारी के लिए नरेंद्र मोदी ने लिया,छाठ हजार करोड विकास के लिए दिए गए हैं।इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा इस पावन धरती पर स्वागत करता हु गया के लिए ही डा नड्डा पुरे बिहार के लिए नया पन लाने के लिए जो किया है उसके लिए धन्यवाद देता हूं आगे भी इसी तरह और सौगात लाएगे इसके लिए स्वागत करता हु,गया जी प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि जितनी बार धन्यवाद दु कि आपने गया के लिए बहुत बढा योगदान दिया है।एकतरफ गया जी कारिडोर बनाने के लिए केन्द्र सरकार धन्यवाद देता हूं मै इस जिले का प्रभारी मंत्री के नाते इतने बढे अस्पताल का उद्घाटन समारोह में शामिल होने का मोका मिला है। केन्द्र सरकार को आभार व्यक्त किया है प्रभारी मंत्री ने,गया नगर विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री डाक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के उद्घाटन में आए केन्द्रीय मंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बहुत बढा सोगात गया और मगध क्षेत्र के दक्षिण बिहार के लोग और झारखंड के साथ बढी आबादी के लोगो को इसका फायदा मिलने वाले हैं। केन्द्रीय मंत्री जे पी नड्डा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास हम रिढी है।स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में गया जिला अधिकारी की प्रशंसा की है। आज हमलोग के लिए सौभाग्य का विषय है भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री हमलोग के लिए ग्राजिएन के रुप में बहुत बढा तोहफा और उपहार हमलोग के लिए दिया है केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री पहली बार उद्धाटन ने दिया है। हमलोग खड़े होकर उनका अभिवादन करे, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री चलकर आए है,भारत के प्रधानमंत्री एवं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री के दुर दृष्टि से इस अस्पताल का निर्माण हुआ है।यहा काफि संख्या में लेटेस्ट वरृजन के मशीन है।जो यहा के लोगों को काफी सहुयलत मिलेगी, प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार के धरती पर आए एक से बढ़कर एक सोगात मिलते आ रहे हैं। गया जी पर विश्वनाथ नगरी की तरज पर बनवाने का काम किया है।आज स्वास्थ्य मंत्री पहले भी थै अभी भी आप पुन बिहार के लोग के मन स्वस्थ बनेगा। बिहार के प्रति इस तरह के दृष्टिकोण से आभार और धन्यवाद किया उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने,उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि स्वागत करने चाहता हूं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ से गया के पावन धरती पर केंद्रिय मंत्री डाक्टर जगत प्रकाश नड्डा का, लगातार सुबह से शाम हो गया है शुद्ध देने वाले दिन आज का है इतने बढे अस्पताल का उद्घाटन किया है यह गर्व की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास हुआ है स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बढ़ावा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गया का विशेष कोरिडोर बनाने का संकल्प लिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिशा निर्देश दिया गया है। कि विश्वनाथ से अच्छा और भव्य कोरीडोर गया जी मे बने,गया एवं बोधगया का रास्ता है उसे एक नये रुप में बनाया जाएगा।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिप्टी सीएम विजय सिंहा, सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे,गया जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा,श्रवण कुमार,डा प्रेम कुमार,राज्य सभा सांसद भिम कुशवाहा, पूर्व सांसद हरी मांझी प्रतिनिधि कमलेश सिंह,रामजी मांझी, श्यामदेव पासवान, वजीरगंज विधायक विरेन्द्र सिंह, प्रेम प्रकाश चिटु,डा नवनीत नीशचल,अनिल स्वामी, अनंत धीश अमन, जैनेन्द्र कुमार , संतोष सिंह, करुणा सिंह,मौजूद,

उद्घाटन के मौके पर अस्पताल के जूनियर एवं सीनियर डॉक्टर, नर्सेस एवं भारी संख्या में गयवासी शामिल थे।।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028945
Users Today : 27
Users Yesterday : 31