पहाड़ी से गिरे पत्थर, बद्रीनाथ हाइवे किया बंद

Badrinath Highway New

बिहार पत्रिका डिजिटल, चमोली: Badrinath Highway New : बदरीनाथ यात्रा शुरू होने में बस अब  कुछ ही दिन रह गए हैं और बीते चार सालों से ऑलवेदर रोड कटिंग के दौरान बदरीनाथ हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण का काम हो रहा है।

ऐसें पहाड़ियां कमजोर पड़ गई हैं और यहा जमे बोल्डर ढीले होने लगे हैं। इस की वजह से हाईवे पर एक साथ कई वाहन चलते समय पहाड़ियों पर जमा मलबा व पत्थर सड़क पर गिर रहे हैं। लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बद्रीनाथ हाईवे को बंद कर दिया गया है। 

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028953
Users Today : 35
Users Yesterday : 31