Gold Silver Price Today : सोना-चांदी खरीदने वालों में मची होड़, जानिए कितना हो गया दाम

Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today

एक बार फिर लगन का सीजन शुरू हो गया, जिसके चलते सोना और चांदी खरीदारी की मार्केट में भीड़ दिख रही है। अगर आपने अब जल्द ही सोना नहीं खरीदा तो फिर अफसोस करना होगा। वैसे भी सोने की रेट में इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति होने से ग्राहकों के चेहरे पर असमंजस की पनप रहा है।

अगर घर परिवार में चाचा, भाई और बहन की शादी होने जा रही है तो फिर ज्वेलरी खरीदने में बिल्कुल भी देर नहीं करें। इसकी वजह कि आपने अगर सोना खरीदने में देरी की तो फिर महंगाई का सामना करना पड़ सकती है।

सर्राफा जानकारों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोने के रेट काफी बढ़ सकते हैं, जिससे ग्राहकों का बजट बिगड़ना तय माना जा रहा है।सर्राफा बाजार में वैसे भी सोना हाई लेवल रेट से करीब 700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है।

जबकि चांदी 5200 रुपये प्रति किलो कम में बिक रही ही। हाल ही में सोना 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74000 रुपये प्रति किलो में खरीदकर घर ला सकते हैं।

जानिए 24 से 14 कैरेट गोल्ड की ताजा कीमत

देश के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाला गोल्ड 425 रुपये घटकर 60191 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिकता नजर आया। इसके साथ ही 23 कैरेट वाला गोल्ड 423 रुपये कम होकर 59950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

इसके अलावा बाजार में 22 कैरेट वाला गोल्ड 389 रुपये घटकर 55135 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। मार्केट में 18 कैरेट वाला गोल्ड 319 रुपये कम होकर 45143 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखने को मिला। इसके अलावा 14 कैरेट वाला गोल्ड 248 रुपये घटकर 35212 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।

SMS से जानिए सोने की ताजा कीमत

देश के सर्राफा बाजार में आप जल्द ही सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर घर बैठकर रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल करने की जरूरत होगी। इसके कुछ ही देर बाद आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी दी जाएगी।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31