एक्ट्रेस सारा अली खान पहुंची केदारनाथ धाम, शेयर की बर्फबारी की फोटोज

बिहार पत्रिका डिजिटल, Sara Ali Khan in Kedarnath Dham : बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर केदारनाथ ट्रिप की फोटो शेयर की है। सारा अली खान हाल ही में केदारनाथ ट्रिप पर गई थीं। सारा ने अपनी ट्रिप की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की।

फोटो शेयर करते हुए सारा ने केदारनाथ से उन्हें एक हसीन जिंदगी देने के लिए शुक्रिया भी कहा। सारा अली खान ने लिखा, जब मैं पहली बार केदारनाथ आई थी तब मैंने जिंदगी में कभी कैमरा फेस नहीं किया था। यहां तक कम ही लोग आ पाते हैं और जो आते हैं वो काफी खुशनसीब होते हैं। मैं भी उन लोगों में से हूं क्योंकि मैं केदारनाथ तक आ पाई हूं।

Sara Ali Khan in Kedarnath Dham

बता दें कि सारा अली खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत केदारनाथ फिल्म से की थी। उस दौरान वह पूरे 2 महीने केदारनाथ धाम में रही थीं। कुछ फैंस को तस्वीरें देखकर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की याद आ गई। कुच ने लिखा कि काश सुशांत आज सभी के बीच होता।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028918
Users Today : 31
Users Yesterday : 49