पाकिस्तान में नहीं थम रही हिंसक घटनाएं, इन प्रांतों में सेना तैनात

Pakistan Imran Khan News Update

बिहार पत्रिका डिजिटल, Pakistan Imran Khan News Update : पाकिस्तान में अल कादिर ट्रस्ट घोटाले में फंसे पूर्व PM इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से वहां तनाम चरम पर है। कई शहरों में हिंसा और आगजनी हो रही है। हालांकि कुछ शहरों में सेना को तैनात किया गया है। सिंध प्रांत को छोड़कर पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आर्मी तैनात कर दी गई है। इस बीच, हिंसा भड़काने के आरोप में PTI लीडर फवाद चौधरी को देर रात और शाह महमूद कुरैशी को गुरुवार सुबह अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने अब तक इमरान की पार्टी के करीब 1900 नेता-कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

इस बीच, 9 मई को इमरान की गिरफ्तारी के बाद जारी हिंसा में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 290 लोग जख्मी हो गए हैं। बुधवार को इमरान खान को 8 दिन के लिए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) की रिमांड पर भेज दिया गया। हिंसा पर फौज ने पहला ऑफिशियल रिएक्शन दिया। कहा, ‘9 मई का दिन पाकिस्तान के इतिहास में काले अध्याय के तौर पर देखा जाएगा।’

वहीं कराची में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा- 9 मई पाकिस्तान के इतिहास का एक और काला दिन है। किसी भी राजनेता की गिरफ्तारी देश के लिए बड़ा नुकसान है। PTI को देशभर में चल रहे हिंसक प्रदर्शन खत्म करते हुए कानून का पालन करना चाहिए। जो होना था हो चुका है, अब उन्हें मामले को और नहीं बढ़ाना चाहिए। इससे उनके लिए मुश्किलें बढ़ेंगी।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028926
Users Today : 8
Users Yesterday : 31