Khagaria/Bihar News: रानीसकरपुरा में कॉ० जलपरी देवी की श्रद्धांजलि सभा हुई आयोजित

Khagaria/Bihar News: खगड़िया जिला के रानीसकरपुरा में स्मृति शेष पार्टी की पूर्व जिला कमिटी सदस्य, एडवा की पूर्व जिला अध्यक्ष और पूर्व मुखिया काo जलपरी देवी की शोक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। ।

मौके पर मौजूद राजद विधायक रामवृक्ष सदा,जिला सचिव संजय कुमार,एडवा राज्य सचिव नीलम देवी,जिला सचिवमंडल सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद,उपेन्द्र महतों,जिला कमिटी सदस्य शिवजी महतों, रामविनय सिंह,मिथलेश केशरी,अनिल वर्मा,रामबिलास वर्मा,अमर यादव, कुन्दन मेहता,राजकिशोर राम,एडवा जिलाध्यक्ष मीरा देवी,जिला सचिव नीतू देवी,माला देवी,मंजू कुमारी के आलावे मंजीत कुमार,संजीव कुमार,अशोक पासवान,सोभा देवी,चंद्रदेव महतों,पशुपति सिंह,प्रमोद पासवान,मनोज पासवान सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दिया।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31