Pakistan News: Pakistan: सिंध में हिंदू महिला का जबरन अपहरण कर वकार ने जबरन बनाया मुस्लिम

दैनिक बिहार पत्रिका डिजिटल, Pakistsn News : पाकिस्तान में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहा है। सिंध में लगातार हिन्दू महिलाओं के साथ रेप और इस्लामिक कन्वर्जन जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सिंध के मटियारी जिले का बताया जा रहा है, जहां पर 28 वर्षीय हिन्दू महिला मीरा के साथ रेप और उसे मुस्लिम बना दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप है कि झुद्दो सिंध के हाशिम के 25 वर्षीय बेटे वकार पर पीड़िता का पहले अपहरण किया और बाद में उसका जबरन जबरन निकाह कर लिया। इसके बाद उसने उसका इस्लामिक कन्वर्जन करने का आरोप है। आरोपी ने मीरा का नाम भी शहनाज के तौर पर बदल दिया। शहनाज ने कहा कि उसका इस्लामिक कन्वर्जन और उसके बाद जबरन निकाह के कारण उसकी जान खतरे में है।

पीड़िता ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा कि वकार और उसके भाई डेलो, धेरो, चितो और वेरो सहित उसके रिश्तेदारों ने उसे धमकियां दी हैं, जिससे उसे अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत ही भयभीत है। पीड़िता ने अधिकारियों से उसे सुरक्षा देने की अपील की है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक लड़कियों और महिलाओं का अपहरण किया जाता है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028913
Users Today : 26
Users Yesterday : 49