ब्यूरो रिपोर्ट, खगड़िया
खगड़िया: जिला के अंतर्गत गोगरी अनुमंडल के टायसन भवन में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के शुभ – अवसर पर को सम्मान समारोह आयोजन किया गया कई अधिकारी रहे मौजूद रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है। गोगरी जमालपुर के 100 से अधिक स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिका रहे मौजूद शिक्षक और शिक्षिका को कलम, शाल मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया अधिकारी के हाथो इस मौके गोगरी SDO, गोगरी BDO राजा राम पंडित, कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक रूस्तम सर, गोगरी के प्रधानाध्यापक,बौरना मुखिया प्रतिनिधि नासिर इकबाल, दिव्यांग जन कल्याण के जिला अध्यक्ष पवन कुमार पासवान सलाहकार दिलीप पासवान सुमन कुमार रहे मौजूद यह कार्यक्रम शाम को 5 बजे से लेकर 11 बजे रात तक चले वही इस कार्यक्रम में चार – चांद लगाने के लिए कई कलाकार गाने के माध्यम से राष्ट्रीय गीत के माध्यम से सभी का दिल मोह लिया