ब्यूरो रिपोर्ट: मों साजिद
गोगरी: अनुमंडल के अंतर्गत भगवान- इंटर- विद्यालय में आज विदाई सह – सम्मान समारोह आयोजन किया गया रिपोर्ट के अनुसार लगभग 8 सालों से कार्य किये पुष्पा कुमारी जो अपने अनुभव एवं अपने ज्ञान से अनुमंडल का सबसे बड़े स्कूल को संभाल रही थी आज के कार्यक्रम में सैकड़ो शिक्षक एवं शिक्षिका गण पहुंचे और अपने-अपने राय को रखें नम आंखों से आंखों आंसू बह गया पुष्पा मैडम का विदाई से सम्मान समारोह में बताते चले कि शिक्षक गण में पंसारी हाई स्कूल के हेड मास्टर रुस्तम कर भगवान हाई स्कूल की शिक्षक जियाउल अंसारी, मुकर्रम सर, संतोष सर, कुमार राजीव रंजन, अंजू कुमारी, गुप्ता सौरभ कुमार, जिया – उल हक अंसारी मों मुकर्रम, प्रभात रंजन, संतोष कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ रंजन कुमार, अजय कुमार, प्रकाश कुमार, शबनम कुमारी कार्यालय परिचारी, अंजना कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता आरिफ अराफात बिहारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष जिला अध्यक्ष कई सम्मानित सदस्य रहे मौजूद बताया जा रहा है। कि सभी ने एक दूसरे को माला – पहनकर बुके देकर कई पुरस्कार से सम्मान दिया सभी ने अपने-अपने बातों को रखा और पुष्पा मैडम के तारीफ में चार- चांद लगा दिया कि उनके बदौलत अनुमंडल में दिशा निर्देश पर यह स्कूल चल सका उसने अपने सभी शिक्षक मित्र से माफी भी मांगी कि हमसे कोई गलती हो गया हमें माफ कर दे आसान नहीं है एक महिला का स्कूल चलना इतनी बड़ी स्कूल का सभी ने अपनी अपनी राय दिया लगभग यह कार्यक्रम 4:00 बजे से लेकर 7:00 बजे शाम को खत्म हुआ स्कूली छात्राएं भी मौजूद रहे