Government Jobs 2022: इस राज्य में होगी 91000 से अधिक पदों पर भर्ती, देखें कहां कितनी वैकेंसी

Government Jobs 2022, Telangana Government Recruitment 2022: तेलंगाना सरकार प्रदेश में 91142 रिक्त पदों को भरने जा रही है. जिसमें 80093 पदों पर भर्ती की जाएगी एवं 11103 कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों को रेगुलर किया जाएगा. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपनी सरकार का बजट पेश करते हुए इसकी घोषणा की. केसीआर ने बताया कि सरकार इसके लिए प्रति वर्ष 73000 करोड़ रुपए वहन करेगी.

इसके अलावा सरकार ने सरकारी नौकरियों के लिए अधिकतम आयु सीमा भी 10 साल तक बढ़ाने की घोषणा की है. जिसके बाद OC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 44 वर्ष हो गई है. वहीं एससी, एसटी एवं बीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 49 वर्ष अधिकतम आयु सीमा की गई है.

मुख्यमंत्री द्वारा घोषित कुल पदों में से 503 पद ग्रुप 1 लेवल के हैं. वहीं 582 पद ग्रुप 2 के एवं 1373 पद ग्रुप 3 के निर्धारित हैं. इसके अलावा अधिकतर पद ग्रुप 4 के हैं. जिसके लिए कुल 9168 पद निर्धारित है. सभी पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी. फिलहाल विभाग-वार पदों की संख्या नीचे दी जा रही है.

ये भी पढ़ें-
Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में इन पदों पर आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, जल्द करें अप्लाई
Sarkari Naukri: पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, 1.16 लाख मिलेगी सैलरी

Tags: Government jobs, Job

Source link

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028918
Users Today : 31
Users Yesterday : 49