Baba Bageshwar Dham: ‘पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बनाएंगे, Pok को श्री राम की जरूरत’, गुजरात में बोले बागेश्वर बाबा

बिहार पत्रिका डिजिटल, सुरत: Baba Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री गुजरात पहुंच चुके हैं। 26 मई से 7 जून तक उनके समारोह 4 शहरों में होंगे। इसमें अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट एवं सूरत सम्मिलित हैं। वही पहले दिन सूरत में धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर फिर बड़ा बयान दिया है।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, जिस दिन भारत में हिंदू मस्तक पर तिलक लगाकर सड़क पर निकलने लगेंगे। उस दिन भारत हिंदू राष्ट्र हो जाएगा। भारत को ही नहीं पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर को राम तथा हिन्‍दुस्‍तान की आवश्यकता है। पाकिस्‍तान से POK संभला नहीं जा रहा है। धीरेंद्र शास्त्री ने ‘Y’ कैटेगरी सिक्योरिटी पर भी यहां प्रतिक्रिया दी है जो केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें दी गई है। उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में जंगलों में कथा कर रहा हूं। इसलिए षड्यंत्रों हो रहा हैं। सुरक्षा इसलिए दी जा रही है क्योंकि सनातन विरोधी ताकतें भी महसूस की जा रही हैं।

बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के गुजरात के 4 शहरों में 7 जून तक कार्यक्रम होने हैं। सूरत के पश्चात् वो अहमदाबाद, राजकोट एवं वडोदरा में भी दिव्य दरबार लगाएंगे। अहमदाबाद में 29 एवं 30 मई को दरबार लगेगा। 1 और 2 जून को राजकोट में और 3 से 7 जून तक वडोदरा में रहेंगे। 26 मई को सूरत में धीरेंद्र शास्‍त्री ने कहा, “मेरा किसी सियासी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। मैं केवल एक ही पार्टी से जुड़ा हूं। वह पार्टी है बजरंग बली की।” गुजरात के लोगों के लिए उन्होंने कहा, “गुजरात के लोगों से जीतना कठिन है। मैं गुजरात की धरती को नमन करता हूं। यहां के लोगों की दुनियाभर में पहुंच है। आप लोगों से जीतना कठिन होता है।”

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028957
Users Today : 39
Users Yesterday : 31