Bihar News; मणिपुर सीएम विरेन सिंह व पीएम मोदी का किया पुतला दहन, मांगा इस्तीफा

देश एवं मानवता को शर्मशार करने वाली घटना घोर निंदनीय, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू हो – किरण देव यादव

बिहार पत्रिका डिजिटल, Bihar News; खगड़िया। देश बचाओ अभियान, मिशन सुरक्षा परिषद, फरकिया मिशन, के संयुक्त तत्वावधान में मणिपुर में 2 आदिवासी महिलाओं को पूर्ण नंगा कर सरेआम घुमाने, सामूहिक बलात्कार करने, व्याप्त हिंसा, केंद्र सरकार एवं मणिपुर के मुख्यमंत्री विरेन सिंह के चुप्पी एवं खगड़िया में उत्तर बिहार का लाइफ लाइन बूढ़ी गंडक नदी एवं अगवानी घाट गंगा नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन होने से पूर्व गिरने धंसने के खिलाफ सदर हॉस्पिटल चौक पर पीएम मोदी एवं सीएम विरेन सिंह के पुतला दहन किया गया। वही बिहार सरकार का भी आड़े हाथों लिया।

देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष सह एम एस पी के राष्ट्रीय सचिव किरण देव यादव ने कहा कि देश एवं मानवता को शर्मशार करने वाली हैवानियत का पराकाष्ठा मणिपुर की उक्त घटना का घोर निंदा एवं पूरजोर विरोध करते हैं।

पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने पीएम सीएम को इस्तीफा देने, घटना का उच्च स्तरीय जांच करने, दोषी पर कार्रवाई करने, नवनिर्मित धंसे पूल का उच्च स्तरीय जांच करने, ‌दोषी ठीकेदार अभियंता पर कार्रवाई करने, जल्द निर्माण करने की मांग किया। श्री यादव ने कहा कि मणिपुर जल रहा है और पीएम मोदी सीएम विरेन सिंह वंशी बजा रहे हैं। भ्रष्टाचार के आकंठ डूबे केंद्र एवं राज्य सरकार को आमजन सबक सिखायेगी।

एमएसपी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रहास यादव ने कहा कि देश में इतनी बड़ी घटना हो रही है, पीएम मोदी का चुप्पी साधना दुर्भाग्यपूर्ण है।

देश बचाओ अभियान के नेता अधिवक्ता डॉ कमल किशोर यादव , आरटीआई संघ के नेता मनोज मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, एमएसपी के प्रदेश सचिव मुरली कुमार लाल बहादुर शाह, महासचिव विनोद यादव, बामसेफ नेता राम सुचित पासवान, कलाकार तितली भारती ट्रेड यूनियन नेता शंकर पासवान, कवि सुखनंदन पासवान, तूफानी यादव संतोष कुमार खुशबू देवी आदि ने कहा कि आम जनता महंगाई बेरोजगारी निजीकरण पूंजीवाद मनुवाद फासीवाद अन्याय अत्याचार धार्मिक उन्माद नफरत से त्रस्त है, इसका जवाब 2024 में मोदी सरकार को कुर्सी से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। नेताओं ने एक स्वर में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करने का मांग किया।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028954
Users Today : 36
Users Yesterday : 31