Uttar Pradesh Breaking News : लखनऊ जोन 5 के अंतर्गत इको गार्डन के पास काफी समय से सफाई न होने के कारण बरसात में सड़क पर भर गया पानी।
नगर आयुक्त के दौरे में आयी जोन 5 की सच्चाई काफी समय से नालों की नहीं हो रखी थी सफाई और ना ही सही ढंग से चल रही थी सफाई व्यवस्थाएं नगर आयुक्त महोदय ने तत्काल सभी अधिकारियों को मौके पर बुलाकर दिया सख्त आदेश लापरवाही करने वाले कर्मचारियों की नगर निगम में नहीं कोई है जगह सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी लोग लापरवाही ना दिखाएं ऐसी उम्मीद आप लोगों से आगे रहेगी।
बिना ढक्कन के मिले चैंबर तो गुस्सा गए नगर आयुक्त कार्य कर रहे कर्मचारियों को और ऑफिस में बैठे पदाधिकारी को याद दिलाया उनका कार्य।
Author: Krishna Gaud
Post Views: 24,885