सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत ,गांव में मचा कोहराम

Accident In Nawada

बिहार पत्रिका डिजिटल, नवादा (Accident In Nawada) : नवादा नगर के मस्तानगंज बाईपास में शुक्रवार की देर रात्रि मोटरसाइकिल में ट्रक के टक्कर मार दिए जाने के कारण नवादा नगर थाने के बुधौली गांव निवासी प्रशांत मिश्रा उर्फ मंटू तथा अजय मिश्रा की मौत हो गई । मृतक के परिजन राजकमल मिश्रा ने बताया कि अजय मिश्रा देर रात्रि अपने नानी घर नालंदा से लौटा ,तो उसने मंटू को मोटरसाइकिल से साथ में लेकर देर रात्रि मस्तान गंज की ओर गया था ।देर रात्रि 2:00 बजे के करीब दुर्घटना होने की खबर आई ।दुर्घटना इतना भयानक था कि दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी।

क्षत-विक्षत स्थिति में लाश पड़ी थी ।जिसे आसपास के नागरिकों के सहयोग से सदर अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के बाद बुधौल गांव में मातम का माहौल कायम है ।अजय मिश्रा बस में एजेंटी का काम करते थे ।22 वर्षीय मंटू मिश्रा पढ़ाई करता था ।अजय मिश्रा ने मंटू मिश्रा को साथ घूमने के लिए देर रात्रि मस्तान गंज बाईपास ले गया था ।जहां दोनों की दर्दनाक मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक में सिद्धारमैया बने सीएम, शिवकुमार ने ली डिप्टी CM की शपथ, मंत्रिमंडल में इन विधायकों को पद

यह भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ से ज्यादा धनवान है पटना का महावीर मंदिर, करोड़ों में आया दान

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028928
Users Today : 10
Users Yesterday : 31