17 से 18 सितम्बर तक चलेगा आयोजन, विदेशिया नाच पार्टी गोगरी जमालपुर करेगी विशेष प्रस्तुति
खगड़िया। सदर प्रखंड अंतर्गत नव युवक नाट्य कला परिषद, सिमरा में विश्वकर्मा पूजा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। समाजसेवी एवं ग्रामीण कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि परिषद की ओर से 17 और 18 सितम्बर को भव्य पुजनोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें विशेष रूप से गोगरी जमालपुर की प्रसिद्ध विदेशिया नाच पार्टी शिरकत करेगी। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस आयोजन में पूजा-अर्चना के साथ-साथ मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। मौके पर नव युवक नाट्य कला परिषद के दर्जनों प्रतिनिधि मौजूद थे और उन्होंने आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट: कौशल कुमार, दैनिक बिहार पत्रिका

Author: दैनिक बिहार पत्रिका
संपादक: कृष्णा टेकरीवाल मोबाइल: +91 9801716267 विश्वसनीयता और निष्पक्षता के साथ बिहार और देश की हर बड़ी खबर, राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और मनोरंजन से जुड़े अपडेट। हमारी प्राथमिकता - जनहित और सच्चाई। जुड़ें और जानें, हर खबर सबसे पहले। वेबसाइट: www.dainikbiharbatrika.com ईमेल: dainikbiharpatrika@gmail.com