खगड़िया- मुंगेर के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी ! अब महेशखूंट से सीधे मुंगेर तक ट्रेन सेवा

रेल उपभोक्ता समिति की वर्षों पुरानी मांग पूरी

खगड़िया। यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी सुविधा की शुरुआत कर दी है। अब खगड़िया और मुंगेर जिले के यात्रियों को मानसी स्टेशन तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि महेशखूंट से सीधे मुंगेर तक ट्रेन सेवा शुरू कर दी गई है। यह सेवा मानसी-जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन के विस्तार के रूप में शुरू की गई है।

रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 73462 (जमालपुर–महेशखूंट डेमू) रोजाना सुबह 9:30 बजे जमालपुर से खुलेगी और 10:45 बजे महेशखूंट पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन मुंगेर (9:43–9:45), सबदलपुर, उमेशनगर, खगड़िया और मानसी स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 73461 (महेशखूंट–जमालपुर डेमू) सुबह 10:55 बजे महेशखूंट से खुलेगी और 12:35 बजे जमालपुर पहुंचेगी।

इस नई व्यवस्था से गोगरी अनुमंडल व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी की लहर है। महेशखूंट स्टेशन अधीक्षक संदीप कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे लगातार सुधार की दिशा में काम कर रहा है।

रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति केन्द्रीय संयोजक सुभाष चन्द्र जोशी, सह संयोजक उमेश ठाकुर, अब्दुल गनी, देशबंधु आजाद और महेशखूंट संयोजक उदय कांत ठाकुर ने भी इस फैसले पर संतोष जताते हुए कहा कि यह सेवा हजारों यात्रियों के लिए राहतभरी साबित होगी।

रिपोर्ट: दैनिक बिहार पत्रिका, खगड़िया 

दैनिक बिहार पत्रिका
Author: दैनिक बिहार पत्रिका

संपादक: कृष्णा टेकरीवाल मोबाइल: +91 9801716267 विश्वसनीयता और निष्पक्षता के साथ बिहार और देश की हर बड़ी खबर, राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और मनोरंजन से जुड़े अपडेट। हमारी प्राथमिकता - जनहित और सच्चाई। जुड़ें और जानें, हर खबर सबसे पहले। वेबसाइट: www.dainikbiharbatrika.com ईमेल: dainikbiharpatrika@gmail.com

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

068300
Users Today : 60
Users Yesterday : 45