बांका। जिले के साइबर थाना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बौंसी थाना क्षेत्र के श्याम बाजार स्थित रुद्रांश पेट्रोल मार्ट में फर्जी ऑनलाइन पेमेंट के जरिए पेट्रोल लेने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान बौंसी के तुरकाकोल निवासी दुर्गेश कुमार के रूप में हुई है। आरोपी पेट्रोल लेने के बाद नकली फोनपे ऐप का इस्तेमाल कर भुगतान सफल होने का झूठा मैसेज दिखाकर धोखाधड़ी करता था।
घटना का खुलासा तब हुआ जब पेट्रोल पंप मैनेजर ओम प्रकाश को शक हुआ। उन्होंने यूको बैंक मर्चेंट ऐप से जांच की, जिसमें कोई भुगतान प्राप्त नहीं होने की पुष्टि हुई। इसके बाद तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस अधीक्षक, बांका के निर्देश पर साइबर थाना टीम ने जांच शुरू की और आरोपी के मोबाइल फोन से नकली एपीके वर्जन (1.1) मिला।
पुलिस ने बैंक स्टेटमेंट की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक सैमसंग मोबाइल फोन और कई फर्जी भुगतान के स्क्रीनशॉट जब्त किए। इस मामले में साइबर थाना कांड संख्या 26/2025 दर्ज किया गया है और आरोपी पर आईटी एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व साइबर थाना, बांका के थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक अनुपेश नारायण ने किया। इसमें पु.नि. ओम प्रकाश, पु.नि. संदीप कुमार आनंद और तकनीकी टीम के जवान शामिल थे। पुलिस प्रशासन ने पेट्रोल पंप संचालकों और आम जनता को सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि ऑनलाइन भुगतान की पुष्टि हमेशा बैंकिंग ऐप या आधिकारिक नोटिफिकेशन से करें, केवल मैसेज देखकर भरोसा न करें।
रिपोर्ट: कुमार दैनिक, दैनिक बिहार पत्रिका

Author: दैनिक बिहार पत्रिका
संपादक: कृष्णा टेकरीवाल मोबाइल: +91 9801716267 विश्वसनीयता और निष्पक्षता के साथ बिहार और देश की हर बड़ी खबर, राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और मनोरंजन से जुड़े अपडेट। हमारी प्राथमिकता - जनहित और सच्चाई। जुड़ें और जानें, हर खबर सबसे पहले। वेबसाइट: www.dainikbiharbatrika.com ईमेल: dainikbiharpatrika@gmail.com