खगड़िया के दीपक कुमार को लोजपा (रामविलास) ने दिया बड़ा दायित्व, बने प्रदेश सचिव

आईटी सेल में बेगूसराय जिला अध्यक्ष के रूप में मिला था अनुभव, अब पार्टी ने प्रदेश स्तर पर सौंपी जिम्मेदारी; नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

खगड़िया। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने खगड़िया जिले के दीपक कुमार को बड़ा दायित्व सौंपते हुए प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। यह निर्णय पार्टी आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार उर्फ रानू सिंह द्वारा लिया गया।

गौरतलब है कि दीपक कुमार इससे पहले आईटी सेल के बेगूसराय जिला अध्यक्ष पद पर थे। उनके कार्य और संगठनात्मक योगदान को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश स्तर पर बुलाकर जिम्मेदारी सौंपी है।

दीपक कुमार को इस नई नियुक्ति पर बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है। खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने फोन पर शुभकामनाएँ दीं। वहीं, लोजपा (रामविलास) के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार नाम, पूर्व विधायक पूनम देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष, जदयू जिला अध्यक्ष, रणवीर यादव और प्रधान सचिव संजय पासवान ने भी बधाई दी। नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने भी फोन पर उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

संसारपुर गांव (खगड़िया) निवासी दीपक कुमार इस समय पटना स्थित कार्यालय में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि उनके खगड़िया लौटने पर जिला स्तर पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

रिपोर्ट: दैनिक बिहार पत्रिका, खगड़िया 

दैनिक बिहार पत्रिका
Author: दैनिक बिहार पत्रिका

संपादक: कृष्णा टेकरीवाल मोबाइल: +91 9801716267 विश्वसनीयता और निष्पक्षता के साथ बिहार और देश की हर बड़ी खबर, राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और मनोरंजन से जुड़े अपडेट। हमारी प्राथमिकता - जनहित और सच्चाई। जुड़ें और जानें, हर खबर सबसे पहले। वेबसाइट: www.dainikbiharbatrika.com ईमेल: dainikbiharpatrika@gmail.com

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

068300
Users Today : 60
Users Yesterday : 45