ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हेतु, पहचान के लिए सोशल मीडिया पर वायरल की गई तस्वीर
खगड़िया। जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने शव देखकर तुरंत टोल फ्री नंबर 112 पर सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर बेलदौर थाने को सौंप दिया।
बेलदौर पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी गई है। उसके शरीर पर छीटदार शर्ट, काला फुल पैंट और गले में चांदी का चक्ति था।
ग्रामीणों का कहना है कि बीती रात बारिश हुई थी और सुबह जब लोग शौच के लिए निकले तो शव को देखा। इस संबंध में बेलदौर थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, जिसके लिए सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर वायरल कराई गई है।
रिपोर्ट: नैयर आलम, दैनिक बिहार पत्रिका

Author: दैनिक बिहार पत्रिका
संपादक: कृष्णा टेकरीवाल मोबाइल: +91 9801716267 विश्वसनीयता और निष्पक्षता के साथ बिहार और देश की हर बड़ी खबर, राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और मनोरंजन से जुड़े अपडेट। हमारी प्राथमिकता - जनहित और सच्चाई। जुड़ें और जानें, हर खबर सबसे पहले। वेबसाइट: www.dainikbiharbatrika.com ईमेल: dainikbiharpatrika@gmail.com